टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते बात है मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के दाऊद छपरा उत्क्रमित स्कूल के टॉपर आरती कुमारी जिनहोने बिहार बोर्ड 10वीं में आरती कुमारी ने 500 में से 440 अंक हासिल की दाऊद छपरा स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा आरती के पिता किसान है। आरती ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचरों के दिया है।
बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ा करती थीं। यह पहले से तय नहीं करती थीं कि दिन में कितने घंटे पढ़ना है। दिन में टॉपिक तय कर लिया करती थीं
बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ा करती थीं। यह पहले से तय नहीं करती थीं कि दिन में कितने घंटे पढ़ना है। दिन में टॉपिक तय कर लिया करती थीं कि यह आज कंपलीट कर देना है। उन्होंने बताया कि वह आगे जाकर इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। उच्च शिक्षा, कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने अभी नहीं सोचा है।