रामलला के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना से समस्त देश विदेश के लोग आनंदित व उत्साहित हो रामलला श्री राजा राम के एक झलक पाने को आतुर हैं।
भक्ति रस में सराबोर श्रद्धालुओं का हुजूम पूजन–दर्शन को उमड़ पड़ा है, जिससे दर्शनाभिलाषियों को मंदिर प्रशासन द्वारा पंचकोशी में ही रोकना पड़ा।
दर्शानर्थियों को अलग अलग जत्थे में बांट कर बारी बारी से मंदिर प्रांगण में दर्शन व पूजन के लिए रवाना किया जा रहा। पहला जत्था दो बजे ही हुआ रवाना।
रामभक्तों से मंदिर कमिटी द्वारा बार बार अनुरोध किया जा रहा है कि अनावश्यक रूप से मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हो भीड़ न करें।