प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
भगवान विष्णु के सांतवे अवतार है श्री राम
आज चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को रामनवमी पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है।बड़ा ही दुर्लभ संयोग है कि आज दिन गुरुवार और पुनर्वसु नक्षत्र साथ साथ है, जो की आदिपुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतरण दिवस पर भी था।
पुराणों व धर्मग्रन्थों में उल्लेखित जानकारी के अनुसार चैत्र शुक्लपक्ष नवमी तिथि का बड़ा ही आध्यात्मिक महत्व है।
•आज के ही दिन गोस्वामी तुलसीदासजी रामचरितमानस की रचना पूर्ण की थी।
•आज भक्त स्वामीनारायण की भी जयन्ती है।
•आज माता पार्वती तथा देवी तारा का भी अवतरण दिवस है।
रामनवमी के पावन अवसर पर भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं समर्पित की है।
आज (चैत्र शुक्ल नवमी) को भैरव और चौंसठ योगिनियों का सफेद रङ्ग के गन्ध – पुष्प आदि से पूजन किया जाता है।