लखनऊ. योगी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 5 बजे होगा. इसमें 4 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इन चारों विधायकों को कॉल करके मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. इसमें 1. ओम प्रकाश राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का नाम शामिल है.
उत्तर प्रदेश में मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 5 बजे होगा. इसे दौरान राजभवन में चार मंत्री शपथ लेंगे. इन सभी 4 विधायकों को कॉल कर मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. जहां सीएम योगी से इनकी मुलाकात होगी. इसके बाद राजभवन पहुंचेंगे. जहां उन्हें अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
यह चार विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
पिछले कई महीनों से योगी कैबिनेट का विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे थे. इस पर मंगलवार को मुहर लग गई है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे योगी कैबिनेट का विस्तार होगा, इसके लिए सुबह ही संभावित मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने के निर्देश दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अलावा तीन अन्य शपथ लेंगे. इसमें आरएलडी के अनिल कुमार, बीजेपी से दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का नाम शामिल है