अगर आप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से लेनदेन करते हैं तो यह खास खबर आपके लिए है

नही देना होगा ज्यादा पैसा

यूपीआइ लेन देन महंगा होने से संबंधित उहापोह की स्थिति से अंततः पर्दा उठ चुका है।

26 मार्च को जारी एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के सर्कुलर के मुताबिक 1.1% सरचार्ज लगाने संबंधित चर्चा जोरों पर थी, जिसके अनुसार दो हजार रुपए के ऊपर के लेनदेन महंगी होने की खबर आ रही थी। एनपीसीआई ने आज जारी किए गए स्पष्टीकरण में इस पर विस्तार से बताया है।

एनपीसीआई ने यह स्पष्ट किया है की इसका असर आम आदमी पर नही पड़ेगा।आम आदमी के लिए यह पूरी तरह से फ्री है, मतलब उसे किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है। एनपीसीआई के तरफ से दिए गए सफाई के अनुसार बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच व्यक्ति-से-व्यक्ति या व्यक्ति-से-व्यापारी को किए गए ट्रांजैक्शन पर ये शुल्क नहीं लगाया जाएगा। इसका मतलब आम ग्राहकों को चिंता करने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

अब सवाल उठता है कि यह सरचार्ज किसको देना होगा?

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा हाल ही में शुरू किए गए इंटरचेंज फी के बारे में सफाई दी है. एनपीसीआई का कहना है कि इंटरचेंज फी केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) वाले ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, इसके अलावा ग्राहकों को सामान्य ट्रांजेक्शन पर कोई शुक्ल देने की जरूरत नहीं है.

बताते चले कि PPI में वॉलेट या कार्ड के जरिये होने वाला ट्रांजेक्‍शन आता है. समझें कि इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है, जिसको लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए सरचार्ज के रूप में जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *