जिससे दुकानें में रखे लाखों की संपति का नुकसान हुआ है,हालाकि आग लगी की घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पार्षद कुमार नवनीत हिमांशु उर्फ राम मोहित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में आग लगा दी है जिससे दुकानदार को लाखों की संपति जलकर बरवाद हो गई , जागेश्वर राम दुकानदार आपको परिवार का जीवन यापन दुकान के माध्यम से ही करते थे।
2023-04-09