Munger: मुंगेर 2023 में फॉरएवर मिस इंडिया की विनर रही मुंगेर की बेटी श्रीजा सेनगुप्ता को अब एशिया इंटरनेशनल द्वारा राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ़ द ईयर से विभूषित किया जा रहा है। उन्हें 27 जनवरी 2024 को रेडिएशन ब्लू होटल ग्रैंड फिनाले दिल्ली में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सम्मानित करेंगी।

इस अवार्ड के लिए श्रीजा सेनगुप्ता का चयन 2500 प्रतिभागियों के बीच में हुआ है। मुंगेर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश में मुंगेर का नाम रोशन कर रही श्रीजा सेनगुप्ता के लिए भी एवं बिहार वासियों के लिए यह गर्व की बात है।

श्रीजा सेनगुप्ता की इस उपलब्धि पर मुंगेर वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही श्रीजा को इसके लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्रीजा ने बताया की ये उनके लिए काफी हर्ष का विषय है कि वह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालनी के हाथों सम्मानित हाेगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *