आंधी -बारिश व ओलावृष्टि से गया ,पूर्वी चंपारण , सीतामढ़ी, रोहतास ,शिवहर और मुजफ्फरपुर जिले में फसलों की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है ।इन छह जिलों के 299 पंचायतों के किसान फसल क्षति की राशि के लिए सोमवार से अगले 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे ।
इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के वेबसाइट state.bihar.gov.in/kishi/citizenHome.html पर आवेदन करना होगा . आवेदन के साथ किसानों को परिवार का ब्योरा देना होगा क्षति पूर्ति के लिए सरकार की ओर से 92 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।